Dehradunhighlight

उत्तराखंड: BJP प्रदेश प्रभारी बोले: 85 प्रतिशत आबादी पर मोदी मैजिक का असर

BJP in-charge Dushyant Kumar Gaurav

 

देहरादून: उत्तराखंड के भाजपा प्रभारी व बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम अपने दो दिवसीय दौरे के लिए देहरादून पहुंच चुके हैं. इस दौरान वे तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का कहना है कि आगामी दिसंबर में राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को देखते हुए सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और 2 दिनों तक तमाम मुद्दों पर चर्चा भी करेंगे.

प्रदेश प्रभारी गौतम ने कहा कि चुनाव को लेकर समय अभी दूर है, लेकिन कार्यकर्ताओं में पूरा उत्साह है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि प्रदेश के 85 प्रतिशत आबादी पर मोदी के कुशल नेतृत्व का प्रभाव है. इससे एक बात तो साफ है कि प्रदेश प्रभारी और संगठन स्तर पर लगातार राज्य की जनता की नब्ज टटोली जा रही है.

Back to top button