देहरादून : यौन उत्पीडन के आरोप से घिरे प्रदेश महामंत्री संगठन संजय कुमार पर भाजपा ने बड़ी कार्रवाही की. भाजपा ने संजय पर महिला द्वारा लगाए गए यौन उत्पीडन के आरोप के चलते उन्हें पद से हटा दिया है। जिससे भाजपा संगठन में हलचल मच गई है.
सूत्रों की मानें तो अभी महिला की तरफ से कोई भी इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है.
भाजपा कार्यालय में तैनात पूर्व महिला कर्मचारी ने लगाया यौन उत्पीड़न के आरोप
आपको बताते चलें भाजपा के महामंत्री संगठन संजय कुमार पर भाजपा कार्यालय में तैनात पूर्व महिला कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाया है। वहीं इस पूरे मामले को लेकर पुलिस के साथ-साथ भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल भी चुप्पी साधे हैं। कोई कुछ बोलने के लिए न तो आगे आ रहा है और न ही किसी और को इसमें बोलने की इजाजत दी जा रही है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का बयान
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का इस मामले में कहना है कि न इसमें किसी पार्टी नेता का नाम सामने आया है और न आरोप लगाने वाली महिला ही सामने आई है। कहीं कोई रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराई गई है
विनय गोयल का कहना-उनको कुछ नहीं कहने को कहा गया है- महिला
यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला का कहना है कि इस मामले की शिकायत उन्होंने विनय गोयल से भी की. सूत्रों की मानें तो विनय गोयल का साफ तौर पर कहना है कि उनको कुछ नहीं कहने को कहा गया है।
भाजपा के कई बड़े पदाधिकारियों के चक्कर लगा चुकी है पीड़िता, छीना फोन
सूत्रों से मिली खबर की मानें तो भाजपा कार्यालय में कार्यरत महिला कर्मचारी पिछले 6 महीने से भाजपा महामंत्री संगठन के खिलाफ शिकायत लेकर भाजपा के कई बड़े पदाधिकारियों के चक्कर लगा रही है लेकिन कोई कुछ सुनने को तैयार नहीं है. खबर ये भी है कि पीड़िता की मदद करने के बजाय कुछ महिला पदाधिकारियों ने उसका वो फोन भी छीन लिया. जिसके पुख्ता सबूत हैं. जिसके बाद एक बार फिऱ भाजपा के दिग्गज मंत्री चर्चाओं में आ गए हैं.
सरकार की जुमलेबाजी
ओर तो ओर पीड़ित महिला का कहना है कि वो इसकी शिकायत लेकर पुलिस के पास भी जा चुकी है लेकिन कोई सुध लेने को तैयार नहीं। आखिर ऐसे में वो जाए तो जाए कहा. महिला की कही बात पर गौर किया जाए तो इससे साफ होता है कि भाजपा की महिला सुरक्षा औऱ सम्मान को लेकर भाषण सिर्फ वोट बैंक के लिए ही किए जाते हैं और जो अब एक जुमले बाजी समझा जा सकता है.
http://बड़ी खबर : भाजपा संगठन के महामंत्री पर यौन उत्पीड़न का आरोप, छीना महिला का फोन