हल्द्वानी ब्लॉक प्रमुख के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आनंद दरमवाल ने एकतरफा जीत दर्ज की है, ब्लाक प्रमुख के चुनाव में 27 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मतदान किया जिसमें भाजपा के ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी आनंद दरम्वाल को 18 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन बिष्ट को मात्र 8 वोट ही मिले। एक वोट निरस्त पाया गया। गौरतलब है कि नगर निगम की सीमा विस्तार के बाद हल्द्वानी ब्लॉक प्रमुख का पद खाली हो गया था, जिस पर आज उपचुनाव कराया गया.
वहीं नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख आनंद दरमवाल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पार्टी के पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से वो हल्द्वानी विकासखंड के अंतिम छोर तक विकास करने का प्रयास करेंगे, वही इससे पहले हल्द्वानी ब्लॉक प्रमुख सीट पर कांग्रेस का कब्ज़ा था जिसे बचाने में कांग्रेस नाकाम रही।