देहरादून : नवरात्रे के पावन अवसर पर पहले दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तराखंड भाजपा के नए प्रदेश कार्यालय का शिलान्यास किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वर्चुवल माध्यम से उत्तराखंड भाजपा के नए कार्यालय का लोकार्पण किया। भूमि पूजन के दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर समेत कई मंत्री विधायक मौजूद रहे।
आपको बता दें कि तीन एकड़ जमीन पर तीन मंजिला बीजेपी हेडक्वार्टर बनेगा। पहले तल पर 500 सीट क्षमता का हॉल, प्रेस कान्फ्रेस हॉल के साथ ही कैंटीन, वर्चुअल रूम, कार्यालय सचिव, प्रभारी का ऑफिस होगा तो वहीं दूसरे तल पर प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी मोर्चों के नेताओं के ऑफिस बनाए जाएंगे। तीसरे तल पर पार्टी नेताओं के लिए गेस्ट हाऊस होंगे। खास बात ये है कि बीजेपी का नया कार्यालय पहाड़ी शैली में बनेगा। आपको बता दें कि अगले तीस साल की जरूरतों को देखते हुए भाजपा का नया कार्यालय बनाया जा रहा है।