Haridwarhighlight

उत्तराखंड: कार दुर्घटना में भाजपा विधायक का बेटा घायल, एक की मौत

breaking uttrakhand newsहरिद्वार: रुड़की जा रही एक कार पतंजलि योगपीठ के पास डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार में सवार कर्णप्रयाग के एक ज्वैलर्स की मौके पर ही मौत हो गई। थराली से भाजपा विधायक मुन्नी देवी के बेटे समेत दो युवक घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

ज्वैलर्स लोकेश अपने दोस्तों के साथ दिल्ली जा रहा था। जैसे ही उनकी कार पतंजलि योगपीठ के निकट पहुंची, चालक ने संतुलन खो दिया। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

बताया जा रहा है कि कार ने कई बार पलटे खाए। जानकारी के अनुसार कर्णप्रयाग थराली भाजपा विधायक मुन्नी देवी के बेटे जिला पंचायत सदस्य गणेश शाह और उसके दोस्त सुमित कुमार घायल हो गए थे। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Back to top button