Haridwar

उत्तराखंड : भाजपा विधायक नहीं जुटा पाए किसानों और ट्रैक्टरों की भीड़, देखिए

Breaking uttarakhand news

रुड़की : देश भर में दिल्ली पहुंचे किसान और उनके कृषि बिल के विरोध को लेकर चल रहे आंदोलन की चर्चाएं हैं। इस आंदोलन को देश भर के किसान समर्थन दे रहे हैं औऱ भाजपा सरकार को घेर रहे हैं। देश भर के किसान केंद्र सरकार द्वारा बनाये गए कृषि बिलों के विरोध में जगह जगह प्रदर्शन कर रहे है वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी आज हरिद्वार में एक विशाल रैली निकालने का निर्णय लिया है। इसी के तहत सभी भाजपा विधायकों को अपने अपने क्षेत्रों से किसानों को इस रैली में अधिक से अधिक संख्या में लाने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी लेकिन रुड़की क्षेत्र के खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल और रुड़की विधायक कुछ ही ट्रैक्टरों की व्यवस्था करते दिखाई दिए और इस रैली में किसान भी नाम मात्र ही नज़र आये हालांकि रैली रुड़की से हरिद्वार की तरफ रवाना हुई।

इस मौके पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि देश के किसानों को कृषि बिल को लेकर गलत फहमी है जिसको आज की रैली के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अवगत कराएंगे और किसानों को उनके हित के बारे में भी बताएंगे जिसके लिए काफी संख्या में किसान हरिद्वार रैली के लिए निकले है

Back to top button