रुद्रपुर : महानगर में लव जेहाद का मामला सामने आने के बाद क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल का पारा चढ़ गया. दरअसल आज सुबह विधायक ठुकराल पीड़ित महिला और सैकड़ों समर्थकों के साथ कोतवाली जा धमके…जहां कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट को तहरीर देते हुए बताया गया कि प्रीत विहार निवासी हिंदू समुदाय की एक किशोरी को पड़ोस में ही रहने वाला दूसरे समुदाय का युवक आज तड़के बहला-फुसलाकर भगा ले गया है जिस कारण हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं.
विधायक ठुकराल ने सैकड़ों समर्थकों की मौजूदगी में पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शीघ्र ही किशोरी को बरामद नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन छेड़ने के लिए मजबूर होंगे. विधायक के कड़े तेवर देख पुलिस के हाथ पांव फूल गए.
कोतवाल भट्ट ने आश्वासन भरे लहजे में कहा कि पुलिस किशोरी की बरामदगी के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी, आपको बता दें कि रुद्रपुर सांप्रदायिक दृष्टिकोण से काफी संवेदनशील है और वर्ष 2011 में 2 अक्टूबर को सांप्रदायिक दंगे की आग महानगर को अपनी चपेट में ले चुकी है जिस कारण पुलिस व प्रशासन धार्मिक रूप से संवेदनशील किसी भी मुद्दे को काफी गंभीरता से लेते हैं और अब लव जेहाद का मामला सामने आने के बाद पुलिस फूंक-फूंक कर कदम उठा रही है,