Dehradunhighlight

उत्तराखंड: शहीदों की आत्मा को दुखाने का काम कर रही भाजपा: कांग्रेस

BJP did the work of hurting the souls of martyrs: Congress

देहरादून: कांग्रेस मुख्यालय में राष्ट्रीय प्रवक्ता और रिटायर्ड कैप्टन बलवीर सिंह ने कहा कि मोदी सरकार हिंदुस्तान की जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है। राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लव ने कहा कि भाजपा शहीदों की आत्मा को दुखाने का काम कर रही है। शहीदों के अपमान में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों के साथ कांग्रेस हल्द्वानी में प्रदर्शन भी कर रही है। अमर ज्योति जवान को हटाने के मामले में संसद से लेकर सड़क तक आंदोलन होगा। गौरव ने कहा कि अमर ज्योति जवान की स्थापना 1972 में हुई थी। इंदिरा गांधी ने अमर जवान ज्योति को स्थापित करवाया था।

कहा कि भाजपा 20 हज़ार करोड़ के महल बनाने का काम कर रही है। संट्रेल विस्टा में हजारों करोड़ खपाया, लेकिन अमर ज्योति जवान को निर्माण नहीं कराया। देश की शान और पहचान को भाजपा सरकार मिटाने का काम कर रही है। कहा कि कुछ लोग देशप्रेम और बलिदान नहीं समझ सकते। साथ ही कहा कि कांग्रेस अपने सैनिकों के लिए अमर जवान ज्योति एक बार फिर जलाएगी।

Back to top button