highlightNainital

उत्तराखंड: BJP का दावा राज्य में बेअसर रहा भारत बंद, किसानों को बरगला रहे विपक्षी दल

BJP Rajendra bisht

हल्द्वानी : भाजपा के प्रदेश मंत्री राजेंद्र बिष्ट ने प्रेस वार्ता कर भारत बंद को विफल बताते हुए कहा कि 28 राजनीतिक पार्टियां किसानों की आड़ लेकर देश में अराजकता का माहौल पैदा कर रही है. लेकिन, आज भारत बंदी का उत्तराखंड व कुमाऊं में कोई असर नहीं रहा. इससे स्पष्ट है कि देश के किसान जानते हैं कि सरकार जो कृषि सुधार बिल लाई है, वह जनहितकारी है.

फिलहाल कांग्रेस सहित अन्य पार्टियां इस बिल के नाम पर किसानों के बीच में भ्रम पैदा करना चाह रही है, जिसमें भाजपा द्वारा पहले ही किसानों के बीच जाकर उन्हें समझाया गया है कि ना तो एमएसपी खत्म हो रही है और ना ही किसानों के कोई हित वंचित हो रहे हैं.

लिहाजा सिर्फ सियासी दल देश में अराजकता का माहौल पैदा कर रहे हैं जिसे किसान बेहतर तरीके से समझता है. देश के प्रधानमंत्री हो या कृषि मंत्री उन्होंने स्पष्ट कहा है कि कृषि सुधार बिल देश के किसानों के हित में है. एमएसपी पहले भी थी आज भी है और आगे भी रहेगी.

Back to top button