Nainital

उत्तराखंड : बाइक सवार ने मारी पीआरडी जवान को टक्कर, मौत

Breaking uttarakhand news

हल्द्वानी के कुंवरपुर चौराहे पर ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार पीआरडी जवान घायल हो गया। बेस अस्पताल लाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया।

लदफोड़ा पद्मपुरी धारी निवासी पीआरडी जवान मनोज कुमार (36) नैनीताल में तैनात थे। बृहस्पतिवार शाम साढ़े सात बजे वह चोरगलिया स्थित ससुराल से बाइक पर नैनीताल जा रहे थे। कुंवरपुर चौराहे पर बाइक को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे मनोज गंभीर घायल हो गए। इसके बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को बेस अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस बारे में काठगोदाम थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने बताया घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश कर रही है।

Back to top button