
हल्द्वानी के पनियाली के रहने वाले दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार भुजिया घाट के पास बाइक खाई में गिरने से दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों दोस्त भुजियाघाट में अपने दोस्त की बर्थडे मनाकर लौट रहे थे। मौत की खबर से युवकों के घर में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक पनियाली के रहने वाले योगेश चौहान और अभिषेक राणा गांव के ही अपने दो दोस्त कमल और विजय के साथ बुधवार की रात को राजपुरा निवासी अमन पाल अपने दोस्त के बर्थडे पार्टी में शामिल होने भुजियाघाट गए थे। दोस्त का बर्थडे मनाने के बाद गांव के कमल और विजय पहले ही घर को निकल गए थे और रात 11 बजे अभिषेक और योगेश बाइक से भुजियाघाट से वापस आ रहे थे कि अचानक पैराफिट पर उनकी बाइक टकरा गई और झटके के साथ दोनों खाई में गिर गए।
इस बीच पीछे से आ रहे एक अन्य साथी ने सड़क पर उनकी गाड़ी देखी तो हादसे की आशंका के चलते कमल को फोन मिलाया जिसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को सूचित किया मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने खाई से दोनों को निकाल कर सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है जिसके बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है बताया जा रहा है कि अभिषेक मूलरूप से बाजपुर के किला खेड़ा का रहने वाला है और यहां पनियाली में वह अपने मामा के घर पर रह रहा था वहीं हादसे में मृत हुआ दूसरा युवक योगेश अपने परिवार का इकलौता चिराग था घटना के बाद से ही पूरे इलाके में शोक का माहौल है।