highlightNainital

उत्तराखंड : पुलिस को बड़ी सफलता, कार से पकड़ी गई मोटी रकम

cm pushkar singh dhami

हल्द्वानी: पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली है। चेकिंग के दौरान 2 लाख 93 हजार रुपये बरामद किए हैं। यह रकम काठगोदाम और बेल बाबा से पकड़ी गई है। 2 अलग-अलग जगहों से 18 पेटी शराब भी बरामद की गई है।

चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से ही पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। एक के बाद एक कई मामलों में पुलिस बड़ा एक्शन ले चुकी है। पकड़ी गई रकम को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

पुलिस का कहना है कि कार्रवाई जारी रहेगी। किसी भी तरह से चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास करने वालों को बिल्कुल भी छोड़ा नहीं जाएगा। इस लिहाज से पुलिस लगातार अलग-अलग टीमें बनाकर निरीक्षण कर रही है।

Back to top button