हल्द्वानी (योगेश शर्मा) : कुमाऊँ की सबसे बड़ी कृषि उत्पादन मंडी हल्द्वानी में आरटीआई से कई मामलों का खुलासा हुआ है. आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई जानकारी से कृषि उत्पादन मंडी में कई अनियमितताएं उजागर हुई हैl
- Advertisement -
एक आदमी के नाम पर कई- कई दुकानें आवंटित
समाजसेवी और आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया ने मंडी समिति से मंडी में किसानों के लिए आवंटित दुकानों की सूचना मांगी थी जिसमें कई चौंकाने वाले मामले उजागर हुए हैंl समिति ने मंडी एक्ट का उल्लंघन करते हुए दुकानों और गोदामों का आवंटन किसानों को ना देकर बड़े-बड़े व्यापारियों को दिए हैं, साथ ही एक आदमी को एक दुकान आवंटन होनी थी लेकिन समिति द्वारा एक आदमी के नाम पर कई- कई दुकानें आवंटित की गयी हैं।
मंडी के अंदर ब्रांडेड उत्पादन पटाखे, ब्रांडेड तेल, ब्रांडेड मैदा, चावल, साबुन बेचे जा रहे
- Advertisement -
आरटीआई से यह भी जानकारी मिली है कि मंडी एक्ट का उल्लंघन करते हुए मंडी के अंदर ब्रांडेड उत्पादन पटाखे, ब्रांडेड तेल, ब्रांडेड मैदा, चावल, साबुन सहित कई उत्पादों के गोदाम हैं जिन्हे वही से बेचा जा रहा हैंl जबकि मंडी एक्ट के तहत कृषि उत्पादन मंडी के अंतर्गत फल, सब्जी, धान, चावल, गेहू, ज्वार, बाजरा, मक्का, हल्दी, मिर्च सहित 59 उत्पादन बेचे जाने होते हैं लेकिन इन व्यापारियों द्वारा मंडी एक्ट का उल्लंघन करते हुए ब्रांडेड सामान बेचा जा रहा हैl