हल्द्वानी : कोरोना संक्रमण के कम होते मामले और सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों की घटती संख्या के बाद अब अस्पताल प्रशासन अगले सप्ताह से सभी विभागों की ओपीडी शुरू करने जा रहा है। इसको लेकर अस्पताल प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। फिलहाल हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में 120 कोरोना मरीज भर्ती है।
कोविड के चलते अस्पताल में ओपीडी और ऑपरेशन बंद पड़े है मरीजों को निजी अस्पताल मे इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है, ऐसे में अब अस्पताल प्रशासन अगले सप्ताह से ओपीडी शुरू करेगा। प्राचार्य डर सीपी भैसोड़ा ने बताया कि सुशीला तिवारी स्थित कोविड संक्रमित मरीजों को डीआरडीओ के अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। डीआरडीओ अस्पताल में भी सुशीला तिवारी अस्पताल के डॉक्टर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि पहले चरण में ओपीडी शुरू की जाएगी और स्थिति सामान्य होने के बाद ऑपरेशन भी शुरू किए जाएंगे।