Dehradunhighlight

उत्तराखंड बिग ब्रेकिंग : इस विश्वविद्यालय में नहीं होंगी इन कक्षाओं की परीक्षाएं, ऐसे होंगे पास

Breaking uttarakhand news

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। कोरोना के चातरे को देखते हुए देशभर के विश्वविद्यालयों की ओर से स्नातक प्रथम वर्ष बीए, बीएससी, बीकॉम की परीक्षाएं कराने का विरोध हो रहा है। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने अपनी स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं नहीं कराने का फैसला लिया है। संभवतः इन छात्रों को प्रमोट किया जा सकता है। हालांकि इस संबंध में अब तक विश्वविद्यालय ने कुछ नहीं कहा है।

मुक्त विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं 14 सितंबर से शुरू हो रही हैं। विवि इस बार केवल स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की ही परीक्षाएं कराएगा। विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. पीडी पंत ने बताया कि स्नातक प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष बीए, बीकॉम, बीएससी के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में किस आधार पर प्रोन्नत किया जाएगा, इसका निर्णय कमेटी की ओर से लिया जाएगा।

Back to top button