मिली जानकारी के अनुसार एआरटीओ ऑफिस में तैनात मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कृष्ण राम आर्य वर्ष 2014 से वैशाली कॉलोनी स्थित संस्कृति होम में किराए के मकान में रह रहे थे। उन्हे सांस लेेने में तकलीफ हो रही है औऱ इसी के चलते उन्हें 23 जुलाई को काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया औऱ वहां उनका इमरजेंसी में कोरोना रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ। वहीं उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उन्हें तुरंत हल्द्वानी रेफर किया गया। हालत में सुधान न होने पर उन्हें तुरंत हल्द्वानी से दिल्ली रेफर किया गया। वहीं आज सुबह उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
वहीं जानकारी मिली है कि जि मकान में मृतक मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कृष्ण राम आर्य किराए पर रहते थे उस मकान की मालकिन और उनकी बेटी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। दोनों को आईसोलेटकिया गया है और उपचार किया जा रहा है।