हल्द्वानी- उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। बीते दिन रविवार को उत्तराखंड में फिर कोरोना विस्फोट हुआ। उत्तराखंड में रविवार को 495 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल आंकड़ा 15124 पहुंच गया है। इसके साथ ही 459 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा 10480 हो गया है जबकि मौत का आंकड़ा बढ़कर 200 पहुंच गया है। इसके अलावा 4389 लोग अभी भी उपचार करा रहे हैं। बीते दिन आए नए मामलों में अल्मोड़ा में 4, बागेश्वर में 6, चमोली में 9, चंपावत में चार, देहरादून में 66, हरिद्वार में 106, नैनीताल में 14, पौड़ी गढ़वाल में 18, पिथौरागढ़ में 3, रुद्रप्रयाग में 10, टिहरी गढ़वाल में 6, उधम सिंह नगर में 249, मामले सामने आए। वहीं बड़ी खबर नैनीताल के हल्द्वानी से है जहां पीडब्ल्यूडी विभाग के अपर सहायक अभियंता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिससे पूरे विभाग में सनसनी फैल गई। वहीं पीडब्ल्यूडी के कार्यालय को सील कर दिया गया है। वहीं अब सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की कोरोना जांच होगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम जल्द सबका सैंपल लेगी। वहीं अधिकारी के सम्पर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है और साथ ही ट्रेवल हिस्ट्री भी।
उत्तराखंड बिग ब्रेकिंग : PWD के अपर सहायक अभियंता कोरोना पॉजिटिव, ऑफिस सील
