हरिद्वार : हरिद्वार से बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चंडी घाट पुल से एक प्रेमी जोड़ा कूद गया। इसकी जानकारी आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने खोज शुरू कर दी है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युगल की तलाश शुरू कर दी। लेकिन, अभी तक प्रेमी जोड़े का कुछ पता नहीं चला पाया है। पुलिस प्रेमी जोड़ी के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है। मौत के कारणों को पता उसके बाद ही चल पाएगा।
बताया जा रहा है कि पुलिस को रेस्क्यू अभियान के दौरान उस गजह पर पुलिस को एक बैग और आईडी मिली है, जहां से प्रेमी जोड़ा ने छालांग लगाई। हालांकि अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि आईडी गंगा में कूदने वाली लड़की की है या फिर किसी और की है।