पौड़ी: उत्तराखंड में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पौड़ी जिले के विकासखंड खिर्सू के सिंगोरी में गुलदार ने एक बच्चे को अपना निवाला बना लिया। बच्चे गांव के चार बच्चों के साथ ही पास के ही जंगल में गाय चुगाने लगया था। घात लगाए बैठे गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया।
मिडिया रिपोर्ट के अनुसार गुलदार का हमला देखते ही तीन छोटे-छोटे बच्चे गांव की ओर भागे। बच्चों ने इसकी जानकारी गांव वालों को दी। जब तक ग्रामीण वहां पहुंचते गुलदार बच्चे को बुरी तरह घायल कर चुका था। घायल बच्चे को जिला हॉस्पिटल पौड़ी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।