Big NewsChampawat

उत्तराखंड बिग ब्रेकिंग : नकली नोटों का जखीरा बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार

ankita lokhandeचंपावत : लॉकडाउन खुलने के बाद एक बार फिर से उत्तराखंड में अपराधों का ग्राफ बढ़ने लगा है। चोरी लूट, नशा तस्करी के मामले फिर से सामने आने लगे हैं। वहीं इस बीच टनकपुर कोतवाली पुलिस और एसओजी को बड़ी सफलता हाथ लगी है l विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली पुलिस ने लगभग चार लाख रुपये की नकली करेंसी के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है l जिसमे दो पीलीभीत तथा एक नानकमत्ता का बताया जा रहा है:

आरोपियों की निशानदेही पर नानकमत्ता से नकली नोट छापने की मशीन, स्केनर, प्रिंटर आदि बरामद किये जाने की जानकारी प्राप्त हो रही है। तीनों अभियुक्तों को मय सामान और नकली करेंसी के साथ चम्पावत भेज दिया गया है, जहाँ समूचे मामले का खुलासा पुलिस कप्तान करेंगे l

Back to top button