रुद्रपुर : उत्तराखंड 8 जून तक कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। बीते दिन इसका आदेश जारी कर दिया गया है लेकिन इस आदेश में व्यापारियों को कोई राहत नहीं मिली है जिससे एक बार फिर व्यापारियों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया है.
वही आदेश को देख रुद्रपुर के व्यापारियों ने एक जुट होकर बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन किया। दूसरी ओर हल्द्वानी के व्यापारी दोपहर बाद भीख मांग कर सरकार को आइना दिखाने की तैयारी में हैं। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने पहले ही सरकार को चेतावनी दी थी कि कि कोविड कर्फ्यू के अगले चरण में व्यापारियों को राहत नहीं दी गई तो वो आंदोलन करेंगे।
व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि व्यापारी बैंक की किस्त नहीं दे पा रहे हैं। बिजली का बिल उन पर चढ़ता जा रहा है।बीजेपी विधायक रुद्रपुर राजकुमार ठुकराल ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से बात कर व्यापारियों की समस्या से अवगत कराएंगे और जल्दी व्यापारियों को राहत देने का ऐलान किया जाएगा।