Big NewsDehradun

उत्तराखंड बिग ब्रेकिंग : कोरोना पॉज़िटिव पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती एम्स में भर्ती

aiims rishikesh

 

ऋषिकेश: पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती को एम्स में भर्ती कराया गया है। कोरोना की पुष्टि होने के बाद से उमा भारती वंदेमातरम कुंज आश्रम में आइसोलेट थी। उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाई हुई थी। लगातार बुखार आने और फिर उतरने की शिकायत को देखते हुए उनको एम्स में भर्ती कराया गया है। जहां डाॅक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। साथ ही लगातार निगरानी भी की जाएगी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती को बुखार में आ रहे लगातार उतार-चढ़ाव के चलते एम्स ऋषिकेश में भर्ती करा दिया गया है। इससे पहले केदारनाथ और बदरीनाथ की यात्रा से लौटने पर उन्हें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उनके स्वास्थ्य की की जांच कर रहे पौड़ी जिले के यमकेश्‍वर ब्लॉक के कोविड केयर नोडल अधिकारी डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि उनके बुखार में लगातार उतार-चढ़ाव आ रहा था। इसके चलते उनको एहतियातन एम्स में भर्ती कराया गया है।

Back to top button