Big NewsUdham Singh Nagar

उत्तराखंड बिग ब्रेकिंग : कोरोना पाॅजिटिव पूर्व मंत्री की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली मैक्स में शिफ्ट

Breaking uttarakhand news

रुद्रपुर : कुछ दिनों पहले कोरोना संक्रमित पाए गए पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उनको दिल्ली एम्स में शिफ्ट किया गया है। जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित होने के बाद वे घर पर ही आइसोलेट थे। उनके बेटे ने बताया कि दो दिन से उनका बुखार नहीं उतर रहा था। इसके अलावा बीपी और शुगर की दिक्कत भी बढ़ गई थी। दिक्कत बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया गया। जिसके बाद उनको हायर सेंटर रेफर करने का निर्णय लिया गया।

एसीएमओ डॉ. अविनाश खन्ना ने हालत बिगड़ती देख उन्हें हायर सेंटर रेफर किया था। उन्हें आज दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि अब उनकी हालत में थोड़ा सुधार है। राज्य में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इतना ही नहीं, पिछले कुछ दिनों में कोरोना से मौत के मामलों में भी तेजी आई है। जिसके कारण मौत का आंकड़ा भी अब तेजी से बढ़ रहा है।

Back to top button