Big NewsDehradun

उत्तराखंड बिग ब्रेकिंग: कोरोना संकट पर CM तीरथ रावत ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

aiims rishikesh

देहरादून: उत्तराखंड में बढ़ रहे कोरोना संकट को देखते हुए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार लगातार लोगों को कोरोना बचाने के प्रयास में जुटी है। इसी सिलसिले में सीएम तीरथ सिंह रावत ने अब बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने कोरोना संकट पर चर्चा के लिए और उससे निपटने में राज्य के अन्य राजनीतिक दलों से भी सहयोग की अपेक्षा की है।

इसको लेकर सीएम तीरथ सिंह रावत ने आज शाम 4 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें विपक्षी दलों से कोरोना से निपटने में उनके सुझाव और अन्य तरह से इस संकट से निपटने को लेकर चर्चा की जाएगी। कोरोना संकट से पार पाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं। कोरोना जिस तरह से पांव पसार रहा है। उससे एक बात तो साफ है कि सरकार और सख्त कदम उठा सकती है। न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार बैठक आज शाम चार बजे होगी।

Back to top button