देहरादून : उत्तराखंड में सत्ताधारी भाजपा के विधायक महेश नेगी के खिलाफ दुष्कर्म मामले को लेकर बड़ी खबर है। जी हां द्वारा हाट से भाजपा विधायक महेश नेगी मामले में महेश नेगी को नई तारीख मिली है। बता दें कि विधायक को सीजेएम कोर्ट ने दिए 11 जनवरी को पेश होने के निर्देश दिए हैं। विधायक महेश नेगी को आज कोर्ट में पेश होना था लेकिन खराब स्वास्थ्य के चलते विधायक महेश नेगी को आगे की तारीख दी गई है। आपको बता दें कि विधायक महेश नेगी के वकील ने बयान देते हुए कहा कि विधायक की सत्र के दौरान तबीयत खराब खराब हुई थी। बताया कि डॉक्टरों ने दो हफ्ते की दी आराम करने की सलाह दी है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में सत्ताधारी भाजपा के विधायक महेश नेगी के खिलाफ दुष्कर्म मामले की जांच देहरादून से हटा कर पौड़ी ट्रांसफर कर दी गयी है. बता दें कि निवर्तमान गढ़वाल परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अभिनव कुमार ने मामले की जांच में निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए भाजपा विधायक के खिलाफ दर्ज दुष्कर्म और महिला पर दर्ज ब्लैकमेलिंग के मामलों की जांच देहरादून जिले से ट्रांसफर कर पौड़ी गढ़वाल जिले में श्रीनगर महिला थाना की थानाध्यक्ष को सौंप दी है.
आपको बता दें कि विधायक की पत्नी रीता इससे पहले ही महिला पर ब्लैकमेल करने तथा मामले को दबाने के लिए उनके पति से 5 करोड़ रूपये मांगने का मामला दर्ज करा चुकी थीं. दोनों मामलों की जांच देहरादून के नेहरू कॉलोनी पुलिस थाने में चल रही थी. महिला पर दर्ज मामले की जांच जहां क्षेत्राधिकारी सदर अनुज कुमार कर रहे थे जबकि विधायक नेगी पर दर्ज दुष्कर्म के मामले की जांच उपनिरीक्षक आशा पंचम कर रही थी.