Big NewsPithoragarh

उत्तराखंड बिग ब्रेकिंग : पिथौरागढ़ में फिर बरपा कुदरत का कहर, मलबे में दबा घर, दो लोग लापता!

Breaking uttarakhand newsपिथौरागढ़: पिथौरागढ़ जिले में कुदरत का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कुछ दिनों से जिले की बंगापानी और मुनस्यारी तहसील क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश कहर बरपा रही है। भारी बारिश और अतिवृष्टि से जिले में भारी नुकसान हो चुका है। अब तक 11 से अधिक लोगों की जानें जा चुकी हैं। एक बार फिर बंगापानी तहसील के ही धामी गांव के भ्यौला तोक में भूस्खलन से एक घर मलबे में दब गया। परिवार के दो सदस्य मवेशी समेत लपता बताए जा रहे हैं।

रविवार रात भारी वर्षा के कारण गांव के लोगों को इस घटना के बारे में पता नहीं चल पाया। जब सुबह गांव वालों ने देखा तो घर की जगह पर मलबा पसरा हुआ था। राहत बचाव कार्य जारी है। नाले में मलबा आने से दब गई एक महिला पिथौरागढ़ के तहसील तेजम के ग्राम गोठी में आज प्रातरू एक महिला नाले में मलबा आने से दब गई है। कल रात धारचूला में 67 मिमी और मुनस्यारी में 65 मिमी बारिश ने तबाही मचाई है।

Back to top button