उत्तराखंड की सबसे बड़ी खबर है। जी हां बता दें कि खबर है कि सीएम तीरथ सिंह रावत ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। वहीं उन्होंने राज्यपाल से मिलने के लिए समय मांगा है। सीएम जल्द राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। वहीं इसी के साथ अब कल शाम विधायक दल की बैठक है जिसमें नए सीएम के नाम का चयन होगा। वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ग्वालियर से दिल्ली के रवाना हो गए हैं जिसके बाद वह दिल्ली से सुबह उत्तराखंड पहुंचेंगे और विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे.
कौन बनेगा उत्तराखंड का अगला सीएम?
अब सभी के मन में एक ही सवाल है कि उत्तराखंड का अगला सीएम कौन होगा। तो बता देंगे सीएम की दौड़ में सबसे पहले आगे नाम सतपाल महाराज, धन सिंह रावत और बिशन सिंह चुफाल का है। इसी के साथ पुष्कर धामी का नाम भी आगे चल रहा है जो उत्तराखंड का अगला सीएम बन सकते हैं लेकिन इसका फैसला कल होने वाली बैठक में ही पता चल पाएगा।
वह इस बीच खबर है कि सीएम तीरथ सिंह रावत 9:30 बजे प्रेस वार्ता करेंगे और मीडिया समय जनता को अपने इस्तीफे के बारे में जानकारी देंगे।इसके अलावा राज्य में जारी सियासी उठापटक के बीच केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर कल सुबह दून पहुंच रहे हैं। शनिवार शाम को विधानमंडल दल की बैठक है. पार्टी संगठन ने विधायकों को संपर्क करना शुरू कर दिया है. बीजेपी के सभी विधायक देहरादून पहुंचेंगे.