देहरादून : उत्तराखंड से बड़ी खबर है। जी हां उत्तराखंड में 3 मरीजों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है. तीनो जमाती बताए जा रहे हैं। जिसके बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 10 हो गई है हालांकि 2 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिसमें एक आईएफएस अफसर और एक दुगड्डा का युवक शामिल है जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उनके स्वास्थ्य में सुधार है। अभी उनकी और भी जांच रिपोर्ट् आना बाकीी है। अगर वह रिपोर्ट्ट नेगेटिव आई तो उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
वहीं उत्तराखंड में आज 3 और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में ये जानकारी दी गई। तीन दिन के बाद आज तीन नए मरीजों में हुई कोरोना की पुष्टि हुई। राज्य में अब तक 10 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की रिपोर्ट्ट नेगेटिव आई है और एक बार फिर उनकी रिपोर्ट आनी बाकी है।