Big NewsDehradun

उत्तराखंड बिग ब्रेकिंग: 18 से 45 साल वालों को लगेगी वैक्सीन, सरकार उठाएगी पूरा खर्च

18 to 45 years old will be vaccinated

देहरादून: कोरोना से निपटने के लिए सरकार पूरी तैयारी में है। राज्य में वैक्सीनेशन का दौर चल रहा है। फिलहाल 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को टीका लगाया जा रहा है। मई के पहले सप्ताह से 18 से 45 साल तक के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। उत्तराखंड सरकार इसके लिए पूरी तरह से तैयारी कर चुकी है।

सीएम तीरथ सिंह रावत ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार 18 से 45 साल के लोगों को वैक्सीनेट करेगी, जिसका पूरा खर्च सरकार उठाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों का वैकसीनेशन सरकार की जिम्मेदारी है। इस पर करीब 400 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। सीएम ने कहा कि राज्य को 345 डॉक्टर्स मिले हैं। नए डाॅक्टरों के मिलने से कोरोना से लड़ाई में मदद मिलेगी।

Back to top button