शासन स्तर पर जिलों के डीएम, एसडीएम से लेकर शासन में लंबे समय से जमे अधिकारियों को भी इधर-उधर किया जा सकता है। जबकि कुछ अधिकारियों के दायित्वों में बदलाव किए जाने की भी जानकारी है। सरकार लगातार अधिकारियों के कामकाज को देख रही है। बदलाव की बात भी उसीके तहत कही जा रही है।
माना जा रहा है कि कुछ अधिकारियों के पर तकरने की तैयारी है, तो कुछ को भारी-भरकम डिपार्टमेंट दिये जा सकते हैं। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो बदलाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। बस आधिकारिक घोषणा ही बाकी रह गई है।