highlightNainital

उत्तराखंड: अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई, सिटी मजिस्ट्रेट ने किया सील

aiims rishikesh

हल्द्वानी: जिला विकास प्राधिकरण की टीम में बड़ी कार्यवाही की है। सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने छड़ेल में अवैध रूप से बेसमेंट की खुदाई कर बनाये जा रहे कमर्शियल निर्माण को सीज कर दिया। साथ ही बेसमेंट की खुदाई में निकाले गए उपखनिज की जांच के लिए खनन विभाग को निर्देशित किया है। सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने बताया की शिकायत मिली थी कि जिला विकास प्राधिकरण की अनुमति के बिना बेसमेंट की खुदाई कर अवैध निर्माण किया जा रहा है।

आज टीम ने इसे सीज किया है। उन्होंने बताया कि टीम ने निर्माण कार्य को रोकने के निर्देश दिए थे बावजूद इसके यहां धड़ल्ले से निर्माण कार्य किया जा रहा था, जिसके बाद टीम द्वारा ये कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि जिला विकास प्राधिकरण से भवन निर्माण की कोई अनुमति नहीं ली गई थी, साथ ही खनन विभाग को निर्देशित किया गया है कि बेसमेंट में खुदाई कर निकाले गए उप खनिज की जांच कर निर्माणकर्ता के खिलाफ कार्रवाई करें।

Back to top button