Big NewsDehradun

उत्तराखंड : शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, सात शिक्षकों को किया बर्खास्त

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : फर्जी शिक्षकों के खिलाफ शिक्षा विभाग की कार्रवाई और जांच जारी है। फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी हासिल करने के बाद सालों तक नौकरी करने वाले शिक्षकों एक बार फिर गाज गिरी है। शिक्षा विभाग ने सात फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है। जबकि तीन को अन्य पर बर्खास्तगी की तलवार लटकी है।

मीडिया रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार फर्जी बीटीसी प्रमाण पत्र, इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के फर्जी शैक्षणित प्रमाणपत्र और कुछ मामलों में फर्जी जाति प्रमाण के आधार पर शिक्षा विभाग में नौकरी पाने वाले शिक्षकों के खिलाफ जांच के बाद यह बड़ा एक्श लिया गया है।

जांच के लिए गठित एसआईअी और शिक्षा विभाग 32 शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच कर रहा है। इनमें से 19 शिक्षक पहले की सस्पेंड किये जा चुके हैं। अब सात और शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। इन सभी को 30 जून से लेकर 14 जुलाई के बीच अलग-अलग दिनों में नौकरी से बर्खास्त किया गया है।

Back to top button