
चमोली: बद्रीनाथ हाईवे पर लामबगड़ में भारी मलबा आने से रास्ता बंद हो गया है। मालबा आने से करीब 20 मीटर तक सड़क भी धंस गई। रास्ता नहीं खुलने से यहां वाहनों की आवाजाही बंद है। बद्रीनाथ हाईवे पर चारधाम यात्रा सड़क का निर्माण कार्य हो रहा है। यहां पहाड़ी को काटकर रास्ता बनाया जाना है।
शनिवार देर रात को हाईवे पर पहाड़ी के कटिंग कार्य के बाद अचानक भारी मलबा आ गया। मलबे के साथ आए बोल्डरों के कारण करीब 20 मीटर तक सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, रास्ता बंद होने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार भी लग गई है। कई घंटे से वाहन रास्ते में ही खड़े हैं।
लामबगड़ में यह स्लाइड जोन बरसों से नासूर बना हुआ है। इस जगह पर कई बार भूस्खलन हो चुका है। यह अब डेंजर जोन में गिना जाने लगा है। सड़क पर मलबा आने से कई बार रास्ता बंद हो जाता है, जिससे स्थानीय निवासियों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ती है। गनीतम रही कि हादसे के वक्त कोई वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था। काम करने वाले लोग भी वहां से जा चुका था। अगर लोग वहां से ना गए होते, तो बड़ा हादसा हो सकता था।