रुड़की: एक रेस्टोरेंट में प्रेमी के साथ पीजा खाते युवती को उसके भाई ने रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद प्रेमी और प्रेमिका के भाई में जमकर घमासान हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। इस दौरान काफी देर तक मौके पर हंगामा होता रहा।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में हरिद्वार रोड पर एक रेस्टोरेंट है। सोमवार को एक युवक अपनी प्रेमिका के साथ रेस्टारेंट में पीजा खाने के लिए आया। इसी दौरान युवती के भाई के एक दोस्त ने उसे पीजा खाते देख लिया। उस युवक ने इसकी सूचना युवती के भाई को दे दी। सूचना मिलने पर युवती का भाई गुस्से में वहां पर पहुंच गया। युवक ने अपनी बहन को प्रेमी के साथ पीजा खाते देखा तो वह आगबबूला हो गया। युवती के भाई ने बहन को बहन को डांटा और प्रेमी को थप्पड़ जड़ते हुए मारपीट पर उतारु हो गया. दोनों के बीच रेस्टारेंट में जमकर मारपीट हुई. दोनों ने एक-दूसरे पर कुर्सियों से हमला कर दिया।
रेस्टोरेंट कर्मचारी ने दी पुलिस को सूचना
वहीं मामला बढ़ता देख रेस्टारेंट के कर्मचारियों ने इसकी सूचना सिविललाइंस पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर सिविललाइंस कोतवाली के एसआइ राजेंद्र पंवार मौके पर पहुंचे और झगड़ा करने वाले दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। कोतवाली में दोनों युवकों के परिजन भी पहुंच गए। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई।