
उधमसिंह नगर : गदरपुर पुलिस के सब इंस्पेक्टर मनोहर चंद ने ठगी के एक तांत्रिक आरोपी को धर दबोचा. पुलिस से जानकारी मिली की ये तांत्रिक लोगों को अंधविश्वास में लाकर ठग की वारदातों को अंजाम देता था.थाना अध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि गदरपुर के एक व्यक्ति ने खोकन सरकार नाम के तांत्रिक पर जन्म दुगना करने और जमीन में गड़ा सोना निकालने का झांसा देकर 200000 से अधिक रुपए ठग लिए थे और बाद में शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 100000 से अधिक की नकदी के साथ कथित तांत्रिक को गिरफ्तार किया है ।