देहरादून: देहरादून पुलिस ने फैक्ट्री में घुसे भिखारी को पकड़ लिया। उससे पूछताछ के बाद जब पुलिस ने उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर पुलिस से जानकारी जुटाई तो उत्तराखंड पुलिस दंग रही गई। जिसे पुलिस ने पकड़ा वो भिखारी को आम नहीं, बल्कि हिस्ट्रशीटर बदमाश निकला।
पुलिस ने विकासनगर की लांघा रोड स्थित फैक्ट्री में चोरी की नीयत से घुसे मुजफ्फरनगर उप्र के गुलाब उर्फ भिखारी को गिरफ्तार किया। अक्टूबर में मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के बाद वह यहां आकर सहसपुर इलाके में रह रहा था।
सहसपुर थाने की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लांघा रोड स्थित एल्डर पानावो कंपनी में एक व्यक्ति चोरी करने के इरादे से घुसा। कंपनी में गार्ड महावीर सिंह रावत की सूचना पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसने अपनी पहचान गुलाब उर्फ भिखारी निवासी मंसूरपुर जिला मुजफ्फनगर उप्र बताया।
मंसूरपुर थाने की पुलिस से संपर्क करने पर पता चला कि भिखारी हिस्ट्रीशीटर है। अक्टूबर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी थी। थाना सहसपुर के एसएसआई कुलदीप पंत के अनुसार आरोपी के खिलाफ चोरी के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। उसके खिलाफ थाना मंसूरपुर और थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर में 18 मुकदमें पहले दर्ज हैं।