देहरादून : सचिवालय में प्लास्टिक के प्रयोग पर लगी रोक फिलहाल हटा दिया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण यह निर्णय लिया गया है। सरकार ने गत वर्ष सचिवालय परिसर में प्लास्टिक के प्रयोग पर पूर्ण पाबंदी लगा दी थी।
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्लास्टिक के प्रयोग की अनुमति दी गई है। प्लास्टिक की जगह सचिवालय में स्टील और तांबे की बोतल और जगों का प्रयोग किया जा रहा था। मैटेलिक चीजों पर कोरोना वायरस के संक्रमण का सबसे अधिक खतरा रहता है। इसके चलते ही तय किया गया कि अग्रिम आदेशों तक पॉलिथीन पर लगी रोक हटा दी गई है।