काशीपुर में सास बहू के झगड़े में बहू ने सास का गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद महिला के बेटे व ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस आरोपी बहू को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष भेजने के बाद उचित कार्यवाही की बात कर रही है।
दरअसल काशीपुर के कुंडेश्वर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम खरमासा निवासी शकुंतला देवी पत्नी स्वर्गीय राजकुमार के दो बेटे और दो बेटियां हैं। सबसे छोटा बेटा गौरव मां के पास रहता है। उसकी प्रतापपुर में कन्फेक्शनरी की दुकान है, जबकि बड़ा बेटा बाहर रहता है। गौरव का डेढ़ साल पहले मानसी नामक युवती से प्रेम विवाह हुआ था। शादी के कुछ दिन बाद से ही सास बहू में अक्सर झगड़ा होता रहता था। लेकिन इस बार झगड़ा कुछ ज्यादा ही बढ़ गया और देखते ही देखते झगड़े ने हत्या का रूप ले लिया। आवेश में आकर बहू मानसी ने सास की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गई। मृतका के बेटे गौरव के द्वारा सूचना प्राप्त होते ही कुंडेश्वरी पुलिस चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के बेटे गौरव की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बहू को हिरासत में ले लिया है तथा अदालत के समक्ष पेश करने की बात पुलिस कह रही है।