highlightPauri Garhwal

उत्तराखंड : देवभूमि के लिए बुरी खबर, एक और जवान शहीद

another soldier martyred

पौड़ी : गढ़वाल राइफल में तैनात जिले के राइफल मैन अनिल सिंह चौहान राजौरी के मेंढर सेक्टर में शहीद हो गए हैं। गुरुवार को सेना की ओर से शहीद के परिजनों को शहादत की सूचना दी गई। अनिल चौहान 8वीं गढ़वाल रेजीमेंट के जवान थे।

वह पौड़ी जिले के द्वारीखाल के रहने वाले थे। शहीद के पिता का नाम बृज मोहन सिंह चौहान है व भी सेना से रिटायर हैं और माता का नाम कांति देवी है। उनके बड़े भाई भी सेना में हैं। जानकारी के मुताबिक शहीद अनिल चौहान की मई माह में शादी होने वाली थी। शहादत की खबर से परिवार और गांव में शोक की लहर है।

Back to top button