नैनीताल : नैनीताल के बेतालघाट के थानाध्यक्ष का सोशल मीडिया पर एक ऑड़ियो वायरल हुआ था जिसमे थानाध्यक्ष पुलिस कर्मी को खनन के वाहन की विधायक का होने और वाहन को छोड़ने की बात कह रहे हैं.ये ऑडियो जमकर वायरल हुआ. जिसके बाद थानाध्यक्ष रोहतास सागर को लाइन हाजिर कर दिया गया है और जांच बैठाई गई है.
दरअसल हुआ यूं कि बेतालघाट थानाध्यक्ष और एक दारोगा का वीडियो वायरल हुआ. जिसमे थानाध्यक्ष दारोगा पर खनन वाहनों को छोड़ने की बात कह रहे हैं. ऑडियो के अनुसार जब दारोगा सादिक ने पकड़े गए खनन के वाहनों को छोड़ने से मना करते हैं तो थानेदार रोहतास साफ-साफ कहते दिख रहे हैं कि “ये गाड़ियां विधायक जी की है इसलिए इनको छोड़ दिया जाए, यह काम देखना तुम्हारा काम नहीं है यह विधायक का काम है।
लेकिन जब दारोगा ने थानाध्यक्ष की बात न मानते हुए अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही की तो थानेदार रोहतास में दारोगा का बागेश्वर ट्रांसफर करा दिया। जिसके बाद इस मामले ने सुर्खियां बटोरी औऱ मामला पुलिल मुख्यालय डीजी अशोक कुमार तक पहुंचा और डीजी ने एसएसपी को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं इसके बाद एसएसपी ने बेतालघाट के थानेदार रोहतास को लाइन हाजिर कर के इस पूरे मामले की जांच एडिशनल एसपी को सौंपी और दारोगा सादिक के ट्रांसफर पर भी जांच पूरी होने तक रोक लगा दी है औऱ जांच बैठाई गई है.