Dehradunhighlight

उत्तराखंड: ऐसे होंगे उत्तराखंड के अटल उत्कृष्ट विद्यालय, तैयार हो रही नियमावली

arvind pandey

 

देहरादून: राज्य में नए शैक्षणिक सत्र ये पहली बार शुरू किए जा रहे अटल आदर्श स्कूलों का संचालन भी शुरू हो जाएगा। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अधिकारियों को सभी तैयारियां जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में रिक्त पदों पर शिक्षकों की तैनाती करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अटल आदर्श विद्यालयों का संचालन केंद्रीय विद्यालयों की तर्ज पर किया जाएगा। इसके लिए नियमावली बनाने की तैयारी है। मंत्री ने कहा कि प्रधानाचार्यों की तैनाती के सम्बन्ध में जल्द सभी अडचनों को दूर किया जाए। इसके साथ ही नए शिक्षा सत्र में सभी सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को जल्द ही फ्री पुस्तक उपलब्ध कराने को भी कहा।

शिक्षा मंत्री ने एक परिसर, एक विद्यालय के नियम के तहत स्कूलों के संचालन के लिए अधिकारियों को नीति तैयार करने के लिए कहा। बैठक में अटल उत्कृष्ट विद्यालय योजना के तहत उनके आसपास के प्राथमिक विद्यालयों के संचालन को लेकर भी चर्चा की गई। साथ ही विद्यालयों के प्रचार-प्रसार और नई शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में भी निर्देश दिए।

Back to top button