उत्तराखंड से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पर्वतीय क्षेत्रों में जहां आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है और कई लोग मौत के मूंह में समा गए हैं तो वहीं एक बस चालक की सूझबूझ से कई लोगों की जान बच गई हालांकि बस चालक की मौत हो गई लेकिन वो कई जिंदगियों को बचा गया. बस चालक के इस साहस की हर को तारीफ कर रहा है.
दरअसल सूरत(गुजरात) के 30 यात्रियों को गंगोत्री धाम में दर्शन कराने के बाद उत्तरकाशी लौट रही बस के चालक की भटवाड़ी के पास अचानक अटैक पड़ गया…जो की बस चलाने में असमर्थ था लेकिन चालक ने अपनी सूझबूझ का परिचय दिया औऱ बस को साइड में खड़ा कर दिया जिससे कई लोगों की जिंदगियां बच गई. वहीं इसके बाद वहां मौजूद भटवाड़ी के प्रधान संजीव नौटियाल और विजेंद्र नौटियाल ने अपने वाहन से और स्थानीय लोगों की मदद से चालक कोचालक को आनन-फानन चालक को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बस चालक की पहचान भरत सिंह पंवार (43 वर्ष) पुत्र नारायण सिंह पंवार निवासी सुभाष वनकोटी ऋषिकेश के रुप में हुई.