highlightNainital

उत्तराखंड : आज से करीब 50 हजार लोगों को मिलने लगेगा रोजगार, इस बार हो गई देरी

Breaking uttarakhand news

 

 

लालकुआं: गौला में आज से खनन शुरू हो गया है। गौला नदी में हल्दूचैड़ और शीशमहल खनन निकासी गेट खोल दिए गए हैं। डीएफओ नीतीश मणि त्रिपाठी और लालकुआं विधायक नवीन दुम्का ने गेटों का शुभारंभ किया। वहीं, नंधौर नदी में भी कड़ापानी गेट को आज से खनन के लिए खोल दिया गया है।

खनन प्रमुख आर्थिक स्रोतों में से एक है। सबसे अधिक राजस्व भी गौला और नंधौर नदी से ही प्राप्त होता है। दोनों नदियों में 16 गेट हैं, जिनमें से ग्यारह गौला नदी में और पांच नंधौर नदी में हैं आज से वन विभाग ने 3 गेटों को शुरू कर खनन सत्र की शुरुआत कर दी है।

गौला और नंधौर नदी में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 50,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलता है और सरकार को भी रोजाना भारी भरकम राजस्व खनन रॉयल्टी से मिलता है। खनन सत्र खुलने के बाद वन विभाग के लिए अवैध खनन पर अंकुश लगाना बड़ी चुनौती है। लिहाजा इस बार हाईटेक तकनीक से खनन कराया जा रहा है।

Back to top button