Chamolihighlight

उत्तराखंड: सेना के जवानों ने मनाया बैसाखी पर्व, घांघरिया के लिए रवाना

cabinet minister uttarakhand

चमोली: गुरुद्वारा गोविंद घाट में भारतीय सेना की टुकड़ी पहुंची। जहां जवानों ने गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब मैनजमेंट ट्रस्ट की ओर से बैसाखी पर्व मनाया और आज अरदास के बाद घांघरिया के लिए प्रस्थान किया। यह टुकड़ी सूबेदार जगसीर सिंह और हवलदार मल्कीत सिंह के नेतृत्व में बर्फ कटान का कार्य कर यात्रा प्रारम्भ करने के लिए रास्ता सुगम बनाएगी।

परम्परा रही है की यह सेवा शुरू से भारतीय सेना निभाती आ रही है। ट्रस्ट के सेवादार भी सेना की जवानों के साथ प्रस्थान कर गए हैं। गोविंद घाट गुरुद्वारा के प्रबंधक सेवा सिंह ने सभी जवानों का अभिनंदन कर उनका धन्यवाद किया। इस वर्ष यात्रा 19 मई को प्रारम्भ हो रही है।

प्रशासन द्वारा भी ज़िला अधिकारी हिमांशु खुराना के दिशानिर्देश अनुसार सभी विभागों के कार्य यात्रा से पूर्व यात्रा सुगम करने के लिए प्रारम्भ हो गए हैं। यात्रियों की आ रही निरंतर पूछताछ से अनुमान है की इस वर्ष यात्रा भरपूर होगी।

Back to top button