रुड़की के आर्मी एरिया में एक बार फिर बड़ा विवाद पैदा हो गया है। इस विवाद में एक बार फिर से आर्मी और कई गाँवों के लोग व कॉलोनी निवासी आमने-सामने आ गए है।
दुर्गा कॉलनी निवासी पूर्व सैनिकों व उनके परिजनों का आरोप है कि रात के वक्त गुपचुप तरीके से आर्मी के अधिकारियों के आदेश पर दुर्गा कालोनी को जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया और रास्ता खोदकर ताड़ बाड़ लगा दी गयी जिसके बाद सुबह कॉलोनीवासियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया. धीरे-धीरे मौके पर सैंकड़ों की संख्या में कॉलोनीवासी और ग्रामीण इकट्ठा हो गए और आर्मी के इस उठाये गए कदम पर भारी विरोध किया।
क्षेत्रवासियों का कहना है संबंधित मामले में केस कोर्ट में लंबित है लेकिन शायद आर्मी उसका उल्लंघन करने में कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती। लोगों ने आर्मी जवानों द्वारा वहां मौजूद महिलाओं से भी अभद्रता करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा कर 26 अप्रेल को दोनों पक्षों को आपस में बैठा कर सहमति बनाने का समय दिया है।