Dehradunhighlight

उत्तराखंड : अनिल बलूनी की पहल से एक और उपलब्धि, लंबे समय से अटका काम अब होगा पूरा

anil baluni

 

देहरादून: रक्षा मंत्रालय ने लैंसडाउन छावनी क्षेत्र में लगने वाले डॉप्लर रडार के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। सेना के नियमों व सुरक्षा मानकों के कारण यह कार्य लंबे समय से अटका हुआ था। अनिल बलूनी ने फेसबुक में लिखी पोस्ट में यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि मैंने इस सम्बंध में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट की और अनेक बार रक्षा सचिव सहित रक्षा मंत्रालय के अनेक अधिकारियों से निरंतर चर्चा की।

उन्होंने यह भी लिखा है कि लैंसडाउन में डॉप्लर रडार की स्थापना से रुद्रप्रयाग, चमोली और पौड़ी क्षेत्र के मौसम के पूर्वानुमान में बड़ी मदद मिलेगी। दो अन्य डॉपलर रडार सुरकंडा (टिहरी) और मुक्तेश्वर (नैनीताल) की स्थापना प्रगति पर है। साथ ही कहा कि मोदी सरकार के द्वारा उत्तराखंड के लिए ऐसे अनेक सुखद अवसर प्राप्त हुए हैं, जो डबल इंजन सरकार के लाभ से साक्षात्कार कराते हैं।

Back to top button