highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : हाथरस कांड को लेकर उत्तराखंड में गुस्सा, कर्मचारियों ने किया ये बड़ा ऐलान

Breaking uttarakhand news

 

किच्छा: ऊधमसिंह नगर के किच्छा में उत्तराखंड देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष कल्लू चरन वाल्मीकि के नेतृत्व में पर्यावरण मित्रों में एक दिवसीय कार्य बहिष्कार कर नगर पालिका में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया।

कर्मचारियों ने यूपी सरकार के साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की। समाज के लोगों ने हाथरस कांड में निष्पक्ष जांच करने की मांग की। एक दिवसीय सांकेतिक प्रदर्शन को संबोधित करते हुए उत्तराखंड देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष कल्लू चरण वाल्मीकि ने कहा कि हाथरस कांड मे पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को इंसाफ मिलना चाहिए। कहा कि कि अगर जल्द से जल्द दोषियों पर ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई, तो देशभर में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में भी वाल्मीकि समाज आंदोलन करने को तैयार है। फिलहाल सरकार से मांग कर रहे हैं कि उचित और कड़ी कार्रवाई हो।

Back to top button