देहरादून : लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए कम ही दिन बचे हैं तो वहीं इस बीच पार्टियों के प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में लगे हैं. लेकिन इस दौरान अभी भी नेताओं का दल बदलना जारी है. कई नेताओं ने जहां कांग्रेस का दामन थामा तो वहीं कइयों ने भाजपा का दामन भी थामा.
जी हां आज देहरादून में धीरेंद्र चौहान ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी का हाथ थामा. आपको बता दें ये वहीं भाजपा कार्यकर्ता हैं जिन्होंने निकाय चुनाव में पत्नी को दिए न जाने से नाराजगी जताई थी और वो कांग्रेस में शामिल हो गए थे.बता दें धीरेंद्र चौहान ने पत्नी विभा चौहान को कोटद्वार में मेयर का टिकट न मिलेने पर भाजपा छोड़ी थी जिसके बाद धीरेंद्र चौहान की पत्नी निर्दलीय मेयर का चुनाव लड़ी थी.
वहीं आज फिर ने धीरेंद्र ने भाजपा जॉइन कर ली है जिसे मुख्यमंत्री ने भाजपा की सदस्यता की दिलाई.