Chamolihighlight

उत्तराखंड : सभी तैयारियां पूरी, कल खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट

aadi shankracharyचमोली: बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तैयारी पूरी कर ली गई है। कुबेर, उद्धव की डोली रवाना हो चुकी है। आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी और तेल कलश भी पांडुकेश्वर से बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हो गए हैं। कल यानी 15 मई को शुभ मुहूर्त में बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। कोरोना महामारी के कारण बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की पूर्व में तय तिथि को बदल दिया गया था।

इससे एक दिन पहले जोशीमठ नरसिंह मंदिर में पूजा अर्चना के बाद आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी, तेल कलश और मुख्य पुजारी रावल बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना हुए। 15 मई को प्रातः 4.30 बजे बद्रीनाथ के कपाट खुलने के साथ ही भगवान श्री नारायण का अभिषेक किया जाएगा। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा। मंदिर में सीमित संख्या में पुजारी ही मौजूद रहेंगे।

Back to top button