Dehradunhighlight

उत्तराखंड : इन सात जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी, रहें सावधान

aiims rishikesh

 

देहरादून : बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहाड़ से मैदान तक भारी बारिश ने जनजीवन को ठप कर दिया है। भारी बारिश के चलते जहां पहाड़ी जिलों में भूस्खलन हो रहा है। वहीं, मैदानी जिलों में जलभराव ने लोगों को मुसीबत में डाल दिया है।

इधर, मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे फिलहाल उनकी समस्या कम होती नजर नहीं आ रही है। अलर्ट को देखते हुए सभी जिलों के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में राजधानी देहरादून के अलावा उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जैसे जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में एक या दो दौर की भारी बारिश हो सकती है।

बारिश की संभावना को देखते हुए डीएम ने जिला प्रशासन समेत आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों के अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा है। DM डॉ. राजेश कुमार का कहना है कि जिले के जिस भी इलाके से आपदा से जुड़ी कोई सूचना आते ही अधिकारी, कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे, जिससे आपदा राहत कार्यो को तत्काल शुरू किया जा सके।

Back to top button